UPSC Coaching Accident News: बीती रात राजधानी दिल्ली में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई। शाम करीब 6 बजे के आसपास कोचिंग सेंटर में पानी भरा। इस हादसे में नवीन डालविन, श्रेया यादव और तानिया सोनी की मौत हो गई। तीनों स्टूडेंट्स कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे। छात्रों की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। इसी बीच श्रेया के चाचा ने आपबीती सुनाई है।
पिछले महीने दिल्ली आई थी श्रेया
श्रेया के चाचा का कहना है कि उन्हें टीवी के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली। देर रात खाने के बाद जब उन्होंने टीवी खोली तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रेया पिछले महीने जून में ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली आई थी। श्रेया के चाचा गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने ही श्रेया का एडमिशन राव कोचिंग सेंटर में करवाया था और श्रेया राजेंद्र नगर में ही एक हॉस्टल में रहती थी।
सुबह मिली मौत की जानकारी
श्रेया के चाचा ने बताया कि आधिकृत तौर पर ना कोचिंग सेंटर से कोई जानकारी मिली और ना ही प्रशासन या पुलिस का फोन आया। मैं न्यूज देखकर खुद यहां भागा-भागा आया। यहां पहुंचने के बाद मैंने बच्ची का नाम बताया। रात करीब 2:30 बजे मैं यहां पहुंच गया था। वहां 3 शव रखे थे लेकिन मुझे उनका चेहरा नहीं देखने दिया गया। मैं श्रेया के हॉस्टल गया तो वहां ताला लगा था। सुबह मुझे पता चला कि मृत बच्चों में श्रेया का नाम भी शामिल है।
दो अन्य छात्र कौन?
बाकी दो छात्रों की बात करें तो मृतकों में नवीन डालविन का नाम भी शामिल है। 28 वर्षीय नवीन केरल के रहने वाले हैं, जो 8 महीने पहले ही सिविल सेवा की तैयारी करने दिल्ली आए थे। इस हादसे में एक अन्य छात्रा तानिया सोनी ने भी अपनी जान गंवा दी। 25 साल की तानिया तेलंगाना की निवासी थीं।
यह भी पढ़ें- भगवान राम संग अकबर की तुलना कर फंसीं शुभ्रा रंजन, अब मांगी माफी; जानें क्या है पूरा मामला