UP Politics : लोकसभा चुनाव के बाद अब सबकी निगाहें यूपी विधानसभा उपचुनाव पर टिकी हैं। सियासी गलियों में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के दिल्ली दौरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर राजनीति गरमा दी। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या अखिलेश यादव के हाथ ‘योगी की कुर्सी’ की कमान आ गई है? वीडियो में देखें यूपी की सियासी सरगर्मी।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन है। पार्टी के कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है। वहीं, योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बुलडोजर पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रशासन की वजह से एनडीए की सीटें कम हुईं। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में कुर्सी की लड़ाई चल रही है, जिससे यूपी में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया। इस पर केशव प्रसाद मौर्या ने पलटवार किया।