---विज्ञापन---

Video: ‘सरकार ही लीक कराती है पेपर…’, अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात?

UP Paper Leak Akhilesh Yadav Attack CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ही पेपर लीक कराती है। सरकार ने पेपर लीक के मामलों में पहले कार्रवाई क्यों नहीं की।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 26, 2024 19:48
Share :

UP Paper Leak Akhilesh Yadav Attack CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी है। पेपर लीक के मामले के बाद योगी सरकार ने एक्शन लिया। साथ ही इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं। परीक्षा के निरस्त होने के बाद पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला।

जानबूझकर पेपर लीक कराती है सरकार 

उन्होंने कहा- सरकार ही जानबूझकर पेपर लीक कराती है। अगर पहली बार जब उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुए थे उसी समय कार्रवाई हो गई होती, तो नौजवानों को नौकरियां मिल गई होतीं। अखिलेश ने आगे कहा- आज तो डायलॉग चल रहे हैं। पेपर लीक की घटनाओं से 60 लाख से ज्यादा नौजवान परेशान हैं।

---विज्ञापन---

पुलिस भर्ती, आरओ और अन्य भर्तियों के पेपर लीक हुए। आखिर सरकार क्या कर रही है। जब सरकार इतना इंतजाम करती है तब भी पेपर कैसे लीक होते हैं। पेपर छापने वाला कौन है, छापकर लाने वाला कौन है और इतनी सुरक्षा में भी पेपर कैसे लीक हुआ? इन सवालों के जवाब देने चाहिए। आगे अखिलेश ने कहा- क्या इसमें सरकार के लोग शामिल नहीं हैं?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Feb 26, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें