6th Phase Voting : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा। इस दिन उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी वोटिंग होगी जिनमें कई बड़ी सीटें और बड़े नेता शामिल हैं। इनमें सुल्तानपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती, आजमगढ़ और भदोही जैसी सीटें आती हैं। यूपी में छठे चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता उतरे थे। वहीं, विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने मोर्चा संभाला।
बड़े नेताओं की बात करें को मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने सपा के भीम निषाद और बसपा के उदय राज वर्मा हैं। प्रतापगढ़ में भाजपा के संगम लाल गुप्ता हैं जिन्हें सपा से शिवपाल सिंह पटेल टक्कर दे रहे हैं। प्रयागराज में भाजपा के नीरज त्रिपाठी के सामने कांग्रेस उज्ज्वल रेवती रमण सिंह हैं। आंबेडकर नगर में भाजपा के रितेश पाण्डेयट को सपा के लालजी वर्मा चुनौती दे रहे हैं। वीडियो में जानिए लोकसभा चुनाव के छठे चरण का गणित व समीकरण और किन नेताओं की किस्मत का फैसला होगा।