UP Lok Sabha Election 2024 BJP Candidates List: बीजेपी ने 24 मार्च को यूपी के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 13 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में कई दिग्गजों का नाम गायब है। उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। बीजेपी ने कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बाराबंकी, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, बहराइच और बदायूं में नए चेहरे उतारे हैं। जिन नेताओं का टिकट कटा है, उनमें वरुण गांधी, संघमित्रा मौर्य और संतोष गंगवार जैसे नेता शामिल हैं। इससे पहले जारी की गई 51 प्रत्याशियों की लिस्ट में केवल चार नए चेहरों को मौका दिया गया था।
बीजेपी ने पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा, बदायूं से संघमित्रा मौर्य की जगह दुर्विजय सिंह शाक्य, गाजियाबाद से वीके सिंह की जगह अतुल गर्ग, बरेली से संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल सिंह गंगवार, कानपुर से सत्यदेव पचौरी की जगह रमेश अवस्थी, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल की जगह अरुण गोविल, हाथरस से राजीव वाल्मीकि की जगह अनूप वाल्मीकि, बारांबकी से उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत और बहराइच से अक्षयवर लाल गोंड की जगह अरविंद गोंड को प्रत्याशी बनाया गया है।