UP Jaunpur Atala Mosque Dispute : उत्तर प्रदेश में संभल के बाद अब जौनपुर की मशहूर अटाला मस्जिद का मामला तूल पकड़ रहा है। स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर की जिला अदालत में एक याचिका दायर की, जिसमें अटाला मस्जिद में मंदिर होने का दावा किया गया। अटाला मस्जिद प्रशासन ने इसके जवाब में इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट दायर की। इस पूरे मामले पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए।
अब अटाला मस्जिद विवाद का मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। वक्फ बोर्ड की तरफ से इलाहाबाद HC में उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें अटाला देवी मंदिर होने का दावा किया गया है। जौनपुर में अटाला मस्जिद नहीं मंदिर होने के दावे पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के लोगों को झड़गों में धकेला जा रहा है।