---विज्ञापन---

मॉडल दिव्या पाहुजा का कातिल कौन? जानिए- 2 साल बाद कैसे पलटा पूरा केस

2 जनवरी 2024 को 27 साल की दिव्या की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने बिजनेसमैन अभिजीत को आरोपी बनाया था.

Author Edited By : Arif Khan
| Updated: Dec 6, 2025 21:41
Share :
2 साल बाद दिव्या की मां और बहन ने कोर्ट में पूरी तरह उल्टा बयान दिया है.

मॉडल दिव्या पाहुजा की मौत को लगभग 2 साल पूरे होने वाले हैं. लेकिन मामला सुलझा नहीं है, बल्कि और ज्यादा उलझता हुआ दिख रहा है. 2 जनवरी 2024 को 27 साल की दिव्या की गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने सबसे पहले बिजनेसमैन अभिजीत को आरोपी बनाया था. अभिजीत ने कहा था कि दिव्या उससे 10 लाख मांग रही थी. इसके अलावा होटल के पैसों के साथ एक लेस्बियन पार्टनर बुलाने की बात कर रही थी. इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उसने गुस्से में गोली चला दी. फिर उसने दोस्तों के साथ मिलकर शव को नहर में फेंक दिया.

अब क्या नया मोड़?

करीब 2 साल बाद दिव्या की मां और बहन ने कोर्ट में पूरी तरह उल्टा बयान दिया है. दोनों ने कहा कि उन्हें अभिजीत पर बिल्कुल शक नहीं है. उनका दावा है कि दिव्या की मौत के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली का परिवार हो सकता है. लेकिन पुलिस ने इस एंगल से कभी जांच नहीं की.

---विज्ञापन---

2 दिसंबर 2025 को हाईकोर्ट ने अभिजीत को शर्तों के साथ जमानत दे दी थी. वकीलों के अनुसार शिकायत करने वाली दिव्या की मां और बहन दोनों ने पुराने आरोप वापस ले लिए हैं. होटल स्टाफ ने कोर्ट में कहा कि पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया वो उनके होटल का नहीं है. इस वजह से कोर्ट ने जांच पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमानत दे दी. दिव्या की बहन नैना जिसने सबसे पहले एफआईआर दर्ज कराई थी. अब वह कह रही हैं कि पुलिस ने मुझसे दबाव में बयान लिखवाया. उसने कहा कि मैंने साइन इसलिए किए क्योंकि मैं बहन की मौत से सदमे में थी. हमारा शक गाडोली परिवार पर है.

होटल रिसेप्शनिस्ट का बड़ा दावा

होटल के रिसेप्शनिस्ट दिनेश ने भी बड़ा दावा किया है. दिनेश ने कहा कि 2 जनवरी की रात दिव्या होटल में आई ही नहीं पुलिस को उन्होंने वही दिन के सभी रिकॉर्ड दिखाए थे कोर्ट में दिखाए जा रहे फुटेज को देखकर उन्होंने कहा कि यह वीडियो हमारे होटल का ही नहीं है.

---विज्ञापन---

अब देखने वाली बात यह होगी कि असली कातिल कौन निकलता है.

First published on: Dec 06, 2025 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.