इस साल 2025 में एक के बाद दिल टूटने की खबरें सामने आ रही हैं। टीवी सेलेब्स के ब्रेकअप की खबरें इस वक्त छाई हुई हैं, जिससे फैंस को भी झटका लगा है। सिर्फ फरवरी महीने की बात करें तो लगातार 3 कपल्स के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं। वहीं अब एक और कपल के ब्रेकअप की खबर सामने आ चुकी है। यह कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 18 फेम एक्टर अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा हैं। भाविका ने इंस्टाग्राम से अविनाश को अनफॉलो कर दिया है। गॉसिप गलियारों में चर्चा है कि ईशा सिंह के साथ अविनाश के वेकेशन पर जाने के बाद से अविनाश और भाविका में और दूरी आ गई है।
इन 3 कपल्स के ब्रेकअप की चर्चा भी
अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा के अलावा टीवी के दुनिया के तीन कपल्स के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही हैं। यह कोई और नहीं बल्कि अंकिता चाहर चौधरी-अंकित गुप्ता, फैसल शेख-जन्नत जुबैर और प्रणाली राठौर-हर्षद चोपड़ा हैं। तीनों ही कपल्स के ब्रेकअप की खबरें हालिया दिनों में सामने आई हैं। यह बात अलग है कि किसी भी सेलिब्रिटी ने ब्रेकअप की खबरों पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है।
यह भी पढ़े: आदर जैन और मैं..’ तारा सुतारिया संग पति की कंट्रोवर्सी पर क्या बोलीं अलेखा आडवाणी?