Vikram Gulati Exclusive Interview: टोयोटा ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser Ebella से पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी के लिए EV सेगमेंट में एक बड़ा और अहम कदम माना जा रहा है. डिजाइन, रेंज और फीचर्स के मामले में यह इलेक्ट्रिक SUV सीधे Maruti e Vitara को टक्कर देती है, हालांकि टोयोटा ने इसमें अपनी अलग ट्यूनिंग और पहचान दी है. यहां Toyota Kirloskar Motor के Country Head Vikram Gulati बताते हैं कि Ebella की USP क्या है, यह भारतीय बाजार के लिए कितनी प्रैक्टिकल है और परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी व रेंज को लेकर टोयोटा का विज़न क्या है. साथ ही, EV buyers के लिए कंपनी की long-term strategy, सेफ्टी, रिलायबिलिटी और अफ्टर सेल्स सपोर्ट पर भी अहम बातें सामने आती हैं, जिससे यह इंटरव्यू इलेक्ट्रिक SUV में दिलचस्पी रखने वालों के लिए must-watch बन जाता है.
ये भी पढ़ें- Maruti e Vitara को टक्कर देने Toyota की EV एंट्री, जानें Urban Cruiser Ebella के हर वेरिएंट में क्या खास?









