Saugata Roy on Rohit Sharma: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद के बाद TMC के सांसद सौगत रॉय ने भी रोहित शर्मा पर विवादित बयान दे दिया है। सौगत का कहना है कि वो शमा की बात से पूरी तरह सहमत हैं। रोहित शर्मा को न तो भारतीय क्रिकेट टीम में होना चाहिए और न ही कप्तान बनाना चाहिए। रोहित काफी समय से खेल रहे हैं।
सौगत रॉय ने कहा कि राजनीति से हटकर क्रिकेट दर्शन के तौर पर कहूं तो कितने दिनों तक रोहित को छूट दी जाएगी? उन्होंने एक से डेढ़ साल पहले 1 शतक लगाया था। इसके बाद से वो 2, 5, 10 और 20 रन बनाकर आउट हो जाते हैं। शमा ने बिल्कुल ठीक कहा है। देखें पूरा वीडियो…
यह भी पढ़ें- Video: कांग्रेसी नेता शमा मोहम्मद कौन? जिसने रोहित शर्मा पर किया ट्वीट और फिर डिलीट









