Cpl 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहे है। जिसमें सेंट लुसिया किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने को इतिहास ही रच दिया। आरसीबी की टीम का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों में ही इतिहास रच दिया है। इस पारी में छक्के-चौकों की बारिश करके सेफर्ट ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया। सेफर्ट ने एक पारी से कई स्टार खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स को छोड़ दिया है।
टिम सेफर्ट ने बल्ले से मचाया धमाल
एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ सेंट लुसिया किंग्स के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और 9 छक्के जड़े थे। इस पारी के साथ ही टिम सेफर्ट ने सीपीएल के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है। आंद्रे रसेल ने भी 40 गेंदों में ही शतक जड़ा था। रसेल ने ये कारनामा साल 2018 में किया था। सेफर्ट ने बतौर विदेशी बल्लेबाज सीपीएल में सबसे बड़ा स्कोर अब अपने नाम कर लिया है। अन्य सभी रिकॉर्ड्स के बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025 के लिए ICC ने प्राइज मनी का किया ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़!