Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है, जहां भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया के मैचों को लेकर फैंस के बीच गजब दीवानगी देखने को मिली है, जहां सभी मैचों के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। सोमवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के सभी मैचों की ऑनलाइन टिकट सेल्स की घोषणा की। इसकी घोषणा होते ही फैंस टिकट के लिए वर्चुअल लाइन में लग गए।
उम्मीद के मुताबिक सबसे ज्यादा भीड़ 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर थी। यह पहला मैच था, जिसकी टिकटें पूरी तरह बिक गईं। इस दौरान कुछ फैंस वर्चुअल लाइन में इंतजार ही करते रह गए और उन्हें निराशा हाथ लगी। बता दें कि इस टूर्नामेंट में दुनिया की आठ टीमें भाग लेंगी। ग्रुप ए में डिफैंडिंग चैम्पियन पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।