Telangana Tunnel Roof Collapse: तेलंगाना की श्रीशैलम सुरंग में 20 से अधिक घंटों से फंसे 8 लोगों को निकालने में रेस्क्यू टीमों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। सुरंग के अंदर जहां मजदूर फंसे हैं, वहां काफी पानी भी भरा हुआ है। इसी पानी को सुरंग से गुजारने के लिए SLBC परियोजना चल रही थी। बता दें कि पिछले 5 साल से इस सुरंग में पानी का रिसाव हो रहा है। अब छत ढहने की वजह से दोहरी परेशानी रेस्क्यू टीमों के लिए खड़ी हो गई है।
दो शक्तिशाली पंप पानी को निकालने के लिए लगाए गए हैं। बचाव दल ने अब अंदर जाने के लिए कन्वेयर बेल्ट का इस्तेमाल करने की प्लानिंग की है। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर सुखेंदु के अनुसार बचाव दल लगभग 13 किलोमीटर अंदर गया था, लेकिन अंदर किसी प्रकार की मूवमेंट नहीं दिखी। बचाव अभियान के बारे में जानने के लिए देखते हैं ये खास रिपोर्ट…
यह भी पढ़ें:पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल