---विज्ञापन---

बिहार में एक करोड़ लोगों को नौकरियां कैसे देंगे? तेजस्वी यादव ने घोषणा पत्र में बताया प्लान

Tejashwi Yadav on Election Manifesto: बीते दिन राजद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें युवाओं को 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। ऐसे में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस घोषणा पत्र पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Apr 14, 2024 10:48
Share :

Tejashwi Yadav on Election Manifesto: लोकसभा चुनाव से चंद दिनों पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। शनिवार को जारी इस घोषणा पत्र को राजद ने परिवर्तन पत्र नाम दिया है, जिसमें जनता से 24 वादे किए गए हैं। इसी के तहत राजद ने सत्ता में आने के बाद 15 अगस्त तक युवाओं को 1 करोड़ सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया है। अब राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इसपर बयान दिया है।

1 करोड़ सरकारी नौकरी का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव का कहना है कि आगामी 15 अगस्त तक युवाओं को बेरोजगारी से आजादी मिल जाएगी। बेरोजगारी बिहार की सबसे बड़ी समस्या है और INDIA गठबंधन की सरकार बनने के बाद हम युवाओं को नौकरी अवश्य देंगे। यही नहीं तेजस्वी यादव ने बिहार की महिलाओं को रक्षा बंधन पर हर साल 1 लाख रुपए की धनराशि देने का भी वादा किया है। इसके अलावा घोषणा पत्र में 500 रुपये के गैस सिलेंडर और 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा राजद के घोषणा पत्र का हिस्सा है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 14, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें