Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद वैभव सूर्यवंशी चर्चा का विषय बने रहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल करने के बाद वैभव इंडिया अंडर 19 टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर कमाल की बल्लेबाजी करने के बाद अब सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में भी अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं. अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी नजर आ रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी की होगी जांच
राजस्थान रॉयल्स की इस वीडियो में वैभव सूर्यवंशी टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. विक्रम राठौर जिसमें सूर्यवंशी से फिटनेस पर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में सूर्यवंशी को दौरे से लौटने के बाद मिलकर फिटनेस की जांच करने को कहा. बात अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे की करें तो वैभव ने पहले यूथ टेस्ट में 113 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए. यूथ वनडे सीरीज में भी बल्ले से उन्होंने तहलका मचाया था.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मिली रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में जगह, जानिए क्या है पूरा मामला
सूर्यवंशी और राठौर की बातचीत के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Dream 11 और My 11 Circle को लेकर फैंस के लिए आई बड़ी गुड न्यूज, कोर्ट ने दिखाई हरी झंडी