T-20 World Cup 2026: टी-20 विश्व कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है. आगामी टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला यूएसए के खिलाफ खेलेगी. टी-20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया के स्क्वाड पर सभी की नजरें हैं. सूर्यकुमार टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी का जिम्मा मिल सकता है. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, और शिवम दुबे को भी भारतीय दल में जगह मिल सकती है. वहीं संजू सैमसन, जितेश शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे धुरंधरों को भी मौका मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल
वहीं, स्पिन गेंदबाजी विभाग का जिम्मा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को मिल सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को मिल सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल









