IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होना है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है. हालांकि, टीम इंडिया के लिए बुरी खबर यह है कि शुभमन गिल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. अब अगर गिल फिट नहीं हो पाते हैं, तो भारतीय टीम को वनडे में स्टैंड बाय कैप्टन की जरूरत पड़ेगी. इस स्थिति में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है.
ये भी पढ़ें: वेंकटेश अय्यर ने चुनी T20I की ऑलटाइम प्लेइंग 11, कोहली-रोहित को किया बाहर, धोनी को सौंपी कप्तानी
हार्दिक पांड्या के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है. माना जा रहा है हार्दिक अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वह शायद ही इस सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. श्रेयस अय्यर भी अभी फिट नहीं हैं ऐसे में उनके वनडे सीरीज में खेल पाने की संभावना ना के बराबर है. अय्यर के ना होने पर ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी तय मानी जा रही है और वह नंबर चार पर खेलते हुए भी दिखाई दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









