Team India Probable Playing 11 4th T20I: गुवाहाटी में धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाना है. वाइजैग का मैदान हमेशा से ही टीम इंडिया को खूब रास आता है. हालांकि, सीरीज सील करने के बाद भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: प्लेइंग 11 से कटेगा Sanju Samson का पत्ता? खराब फॉर्म पर खुलकर बोले भारतीय कोच
पहले तीन मैचों में सिर्फ बेंच पर आराम करने वाले श्रेयस अय्यर को चौथे मुकाबले में मौका मिल सकता है. अय्यर को अगर अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाता है, तो संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन निभाते हुए दिख सकते हैं. दूसरे मैच में काफी महंगे साबित होने के बाद अर्शदीप को तीसरे टी-20 में आराम दे दिया गया था. ऐसे में चौथे टी-20 में अर्शदीप की वापसी हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









