Champions Trophy 2025: शनिवार को करोड़ों भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान होने जा रहा है। इस टीम का सिलेक्शन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे। टीम में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच घमासान मचा हुआ है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे, जबकि उप-कप्तानी के लिए कई खिलाड़ियों के बीच होड़ मची हुई है।
उप-कप्तान के रूप में बीसीसीआई को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो आगे चलकर कप्तान रोहित की विरासत संभाल सके। इसमें कई दावेदार हैं, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। इसके साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल की दावेदारी भी नजर आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर यह माना जा रहा है कि अगर वो टीम को यह खिताब नहीं जिता सके तो बतौर कप्तान यह उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।
पूरी खबर के लिए वीडियो देखें।