IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला क्वींसलैंड के कैरारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 167 रन लगाए हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. कई बैटर तोहफे के तौर पर अपना विकेट देकर पवेलियन लौटे.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत फ्लॉप, राहुल-सुदर्शन भी सस्ते में आउट, SA सीरीज से पहले औंधे मुंह गिरा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर
अभिषेक शर्मा एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 21 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. नंबर तीन पर उतरे शिवम दुबे भी 22 रन ही बना सके. कप्तान सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो जारी रहा और वह 20 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा के खाते में महज 5 रन आए, तो जितेश 3 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल ने 46 रन तो बनाए, लेकिन उन्होंने यह रन बनाने के लिए 39 गेंदें खेलीं. भारतीय टीम ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 39 रन जोड़कर गंवाए. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









