26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जा रहा है। सूत्रों केअनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम उसे खास प्लेन से दिल्ली लेकर आ रही है। पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक राणा, हमले के मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली का करीबी रहा है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी प्रत्यर्पण (Extradition) रोकने की याचिका खारिज कर दी थी। भारत पहुंचने पर राणा को एनआईए हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करेगी। आतंकी तहव्वुर राणा की सेफ्टी के लिए दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम तैनात की गई है। इसी के तहत उसकी कोर्ट पेशी और जेल ट्रांजिट की सुरक्षा भी सौंपी गई है। यह कदम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं, आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की वापसी पर पूर्व NSG कमांडो सुरेंद्र सिंह ने न्यूज24 से क्या कहा, आइए इस वीडियो की मदद से जानें…