Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और मैथियास बो की शादी को डेढ़ साल पुरे हो चुके हैं। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक गुड न्यूज सुनाई है। उन्होंने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक गांव में नजर आ रही हैं। वीडियो में तापसी पन्नू की गोदभराई हो रही है। कई औरतें कपल को बिठाकर उन्हें फूलों की माला पहना रही हैं। इसके बाद वो औरतें तापसी की झोली में फल, मिठाइयां और बाकी चीजें रखती हैं और खुशी के साथ गोदभराई की रस्म पूरी करती हैं। इस दौरान तापसी और उनके पति के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल देखने को मिलती है।
तापसी ने एक-साथ कई लोगों से आशीर्वाद ले लिया है। हालांकि, ये गोदभराई इसलिए नहीं हो रही क्योंकि तापसी मां बनने वाली हैं, बल्कि ये तो इन लोगों का एक्ट्रेस और उनके पति का वेलकम करने का तरीका है। आपको बता दें, तापसी इस जगह से कई साल से जुड़ी हुई हैं और स्कूल जाने वाली लड़कियों और उनके परिवारों की मदद कर रही हैं। वहीं, अब वो शादी के बाद पहली बार मैथियास के साथ इस जगह पर आई हैं। ऐसे में उनके साथ वो रस्म की गई, जो शादीशुदा लड़की के साथ पहली बार घर आने पर होती है।