T20 World Cup 2024 Rohit Sharma Meet Rinku Singh: टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने पहले ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद बीते दिन 2 मई को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें कप्तान और चयनकर्ता ने कई अहम सवालों के जवाब दिए। जिसमें फैंस की नजरें रिंकू सिंह को टीम में नहीं लेने के कारण पर थी। जिसपर अजीत अगरकर ने कहा था कि टीम को संतुलित करने के लिए हमें एक एक्सट्रा स्पिन गेंदबाज की जरुरत थी। जिसके चलते उनकी जगह नहीं बन पाई।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कप्तान रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर टीम से मिलते हुए देखा गया। जहां कप्तान रोहित ने रिंकू से बातचीत की। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल आईसीसी के नियमानुसार 25 मई तक टीम में बदलाव हो सकता है। ऐसे में रिंकू को लेकर फैंस की थोड़ी उम्मीदें बची है।
पूरी जानकारी वीडियो में देखें…..
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कितनी दमदार है टीम इंडिया की गेंदबाजी, कौन होगा बुमराह का जोड़ीदार?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘टीम से बाहर होने के बाद श्रेय्यर…’ अय्यर की मानसिक स्थिति पर कोच का बड़ा बयान