T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को टी20 का चैंपियन बनने के लिए बस 1 मैच और जीतना होगा। ये मैच साउथ अफ्रीका से कल रात खेला जाएगा। इस बीच वर्ल्ड कप में टॉप-5 गेंदबाज और बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात हो रही है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी ने भी कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट के टॉप-5 बल्लेबाजों में पहले नंबर पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुरबाज हैं। गुरबाज ने 8 मैच में 281 रन बनाए हैं। जबकि इस सूची में भारत के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 7 मैच में 248 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 43 रन और बनाए तो वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका या भारत…कौन जीतेगा वर्ल्ड कप? पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया दावा
वहीं, टॉप-5 गेंदबाजों की बात की जाए तो यहां पर भी पहले नंबर पर अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी 8 मैच में 17 विकेट के साथ हैं। भारत के गेंदबाज अर्शदीप सिंह 7 मैच में 15 विकेट के साथ दूसरे और जसप्रीत बुमराह 7 मैच में 13 विकेट के साथ इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं। इन दोनों गेंदबाजों के पास मौका है कि वो फाइनल में विकेट हासिल करके टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं। आगे वीडियो में देखिए कि टूर्नामेंट में टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज कौन है।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: जहां होगा फाइनल, वहां गेंदबाज या बल्लेबाज…कौन रहा हावी?