T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। आईपीएल के बीच ही बीसीसीआई भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर देगा। इसको लेकर 5 विकेटकीपर्स में रेस लगी हुई थी। इन 5 विकेटकीपर्स को लेकर टीम सेलेक्टर टेंशन में थे कि किसे मौका दिया जाए या फिर किसे बाहर किया जाए। लेकिन अब इन 5 खिलाड़ियों में से 2 की विदाई लगभग तय मानी जा रही है। लेकिन 3 खिलाड़ियों के बीच अभी भी रेस लगी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि इन 3 खिलाड़ियों में से किसे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलती है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: MI ने अर्जुन तेंदुलकर और ईशान किशन को सुनाई सजा, जानें क्यों गुस्साए कोच
अब 3 खिलाड़ियों में रेस जारी
जून महीने में विश्व कप का आगाज होने वाला है। 1 जून को टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर जल्द ही सभी टीमें स्क्वाड का ऐलान कर देगी। बीसीसीआई ने इसके मद्देनजर 27 और 28 जून को अर्जेंट बैठक बुलाई है। इस बैठक में रोहित शर्मा भी शामिल होने वाले हैं। उम्मीद है कि इस बैठक के ठीक बाद टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो जाएगा। चलिए आपको बताते हैं अब किन 3 विकेटकीपर्स में रेस लगी हुई है और किसका पलड़ा सबसे भारी है।