T20 World Cup 2024: बीसीसीआई का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सामने आने के बाद से टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों और बीसीसीआई के बीच नई जंग छिड़ गई है। जिसके बाद टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया टूटती हुई नजर आ रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर काफी विवाद चल रहा है। ये तीनों ही खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेले। जिसके चलते श्रेयस अय्यर और ईशआन किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था जबकि हार्दिक पांड्या सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हैं। बीसीसीआई के कहने के बाद भी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट न हीं खेला। जिस पर अभी तक बहस छिड़ी हुई है। वहीं अब घरेलू क्रिकेट को लेकर एक और भारतीय खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
पूरी जानकारी वीडियो में..