T20 World Cup 2024 BAN vs NEP: टी20 विश्व कप में आज बांग्लादेश और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को बांग्लादेश ने 21 रनों से जीतकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई भी कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में नेपाल के साथ बेईमानी का एक मामला सामने आया है। जब बांग्लादेश की बल्लेबाजी चल रही थी तो गेंदबाज संदीप लामिछाने की एक गेंद बल्लेबाज के थाईपैड पर जाकर लगी। जिसपर नेपाली खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने उसको आउट भी करार दिया।
इसके बाद बल्लेबाज ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े साथी खिलाड़ी से पूछा कि क्या मुझे डीआरएस लेना चाहिए। जिसपर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज को ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर पूछते हुए देखा गया कि क्या डीआरएस लेना चाहिए। जो नियम के विरुद्ध है। इतना ही नहीं डीआरएस का समय भी मैच में पूरा हो गया था इसके बाद भी अंपायर ने बांग्लादेश को डीआरएस लेने की अनुमति दे दी थी।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
ये भी पढ़ें:- तंजीम हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ड और अजंता मेंडिस जैसे गेंदबाजों को भी छोड़ा पीछे