Australia vs Oman New Points Table: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत हासिल की है। इस तरह कंगारू टीम ने भी विश्व कप का आगाज जीत के साथ कर दिया है। भारतीय टीम के बाद अगर विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावा कोई पेश कर रहा है, तो वह ऑस्ट्रेलिया ही है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दावे की ओर एक कदम बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को एकतरफा मात देकर अंकितालिका में भी खलबली मचा दी है, जिससे इंग्लैंड की टेंशन बढ़ गई है।
67 runs off 36 balls 🔥
Figures of 3/19 👊---विज्ञापन---Marcus Stoinis produced a stellar performance to bag the @aramco POTM 🏅#T20WorldCup pic.twitter.com/awHIOMfBvq
— ICC (@ICC) June 6, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PAK के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल में टीम इंडिया, द्रविड़ ने पहले ही दे दी थी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया की जीत से इंग्लैंड को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच यह मुकाबला वेस्टइंडीज के मैदान पर खेला गया। कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान को 165 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ओमान सिर्फ 125 रन ही बना पाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 39 रनों से जीत लिया है। इस जीत के बाद कंगारू टीम ने अंकतालिका में भी जबरदस्त छलांग लगा ही है, इससे इंग्लैंड की टेंशन बढ़ गई है। इंग्लैंड का मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस कारण से अब जब ऑस्ट्रेलिया की जीत हुई है, इससे इंग्लैंड को अंकतालिका में झटका लगा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और ओमान दोनों ग्रुप बी के हिस्सा हैं। चलिए बताते हैं अब कैसी दिखती है अंकतालिका।
इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट…