केंद्र सरकार ने इस बार स्वच्छता सर्वे के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। कई सालों से एमपी के इंदौर ने पहले नंबर पर अपना कब्जा जमा रखा था। इस बार के नतीजों में गुजरात ने बाजी मार ली है। गुजरात का अहमदाबाद सबसे साफ सिटी बन गया है। दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश का भोपाल आया है और तीसरे पर लखनऊ ने छलांग मारी है, जो कभी 44वें पर था। 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में सर्वे में आए टॉप शहरों को बुलाया गया है। जिसमें उन्हें सम्मान मिलेगा। इस ऑनर सेरेमनी में इन शहरों को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वहीं, इस रैंकिंग से बाहर हुए इंदौर, सूरत और नवी मुंबई जो कभी टॉप लिस्ट में हमेशा बने रहे हैं। इस वीडियो की मदद से चलिए जान लेते हैं किन-किन शहरों ने इस बार बाजी मारी है।