Suryadev Arghya: सूर्य को अर्घ्य देने की सही विधि कोई कठिन नहीं है. आप सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जल में कुछ मिठा डाल रहे हैं तो तांबे का लोटा न लें. अगर आप जल में दुर्वा, चावल, रोली, लाल फूल डाल रहे हैं तो तांबे के लोटे से जल का अर्घ्य दें. आप सूर्य के निकलने की दिशा में मुख करके जल अर्पित करें. सूर्य नहीं दिख रहा है इस स्थिति में भी आप लोटे को सिर के ऊपर करके सूर्य मंत्रों का जाप करके अर्घ्य दें.
जब आप जल का अर्घ्य देते हैं तो यह लोटे से निकलते हैं सूर्य को अर्पित हो जाता है. आपको यह सब नहीं देखना है कि, जल अर्पित करने के बाद कहां जा रहा है. अगर आप सूर्योदय के दो घंटे बाद जल अर्पित कर रहे हैं तो एक प्रयश्चित अर्घ्य देना होता है. आप मंत्र का जाप करने से पहले एक बार जल गिरा दें. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
ये भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण ने बताया अच्छा समय आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत, सफलता प्राप्त करता है व्यक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।









