Meen Rashifal 2025: राशि चक्र में मीन राशि को 12वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी बृहस्पति हैं. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को ज्ञान, भाग्य, धन, संतान, उच्च शिक्षा और विवाह का कारक माना जाता है, जिनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल होता है. हालांकि, इस समय अपनी ही राशि मीन पर बृहस्पति ग्रह शुभ प्रभाव नहीं पड़ रहा है. इसके अलावा सूर्य ग्रह, केतु ग्रह और बुध ग्रह का भी मीन राशिवालों पर शुभ प्रभाव नहीं पड़ रहा है. ये तीनों ग्रह मिलकर मीन राशिवालों को परेशान करेंगे, जबकि राहु ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण अनावश्य खर्चे होंगे. इसलिए इस दौरान जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. खासकर पैसों से जुड़े फैसले सोच-समझकर लें।
इसके अलावा निवेश भी सोच-समझकर और किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने के बाद ही करें. हालांकि, इस माह कुछ ग्रह मीन राशिवालों का साथ भी देंगे, जिनके बारे में जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.