ग्रह गोचर के लिहाज से मई माह के शुरुआती 15 दिन बेहद खास हैं क्योंकि इस दौरान सूर्य और बुध दोनों प्रभावशाली ग्रहों का गोचर हो रहा है। इसके अलावा 15 मई से पहले मंगल और गुरु का भी गोचर होगा, जिसका सीधा प्रभाव 12 राशियों के ऊपर पड़ेगा। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 15 मई 2025 तक मिथुन राशि के जातकों के ऊपर सूर्य और बुध देव की कृपा बनी रहेगी। बुध की कृपा से उनकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़ेगी। नौकरी और कारोबार की स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है। इसके अलावा आर्थिक यानी पैसों के मामले में संतोषजनक परिणाम प्राप्त होंगे।
जबकि सूर्य के कारण आत्मविश्वास और करियर में लाभ होने की संभावना है। लेकिन 15 मई 2025 के बाद सूर्य के कारण मिथुन राशि के जातकों को व्यक्तिगत, स्वास्थ्य या मानसिक परेशानियां परेशान करेंगी। इसके अलावा इस दौरान कुछ और ग्रहों का भी मिथुन राशि के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि 15 मई 2025 के बाद का समय मिथुन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Vaishakha Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर चमकेगा 3 राशियों की किस्मत का सितारा! बुध के नक्षत्र में गोचर करेंगे ‘मंगल’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।