Singh Horoscope 2025: ग्रहों के राजा सूर्य को ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान प्राप्त है, जिनकी कृपा से सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। दरअसल, सूर्य ग्रह को आत्मा, मान-सम्मान, ऊर्जा और अच्छी सेहक का दाता माना जाता है। जब भी सूर्य ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तब-तब राशियों को लाभ होता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 17 सितंबर 2025 को सूर्य देव ने सिंह राशि में गोचर किया है, जिसका कहीं न कहीं अशुभ प्रभाव सिंह राशिवालों के ऊपर पड़ेगा। ऐसे में इन्हें कई बातों को लेकर सावधान रहना होगा।
खासकर, जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें और किसी भी चीज का दिखावा न करें। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस सकते हैं। इसलिए अपने काम पर ध्यान दें और खर्चा कम से कम करने का प्रयास करें। 31 अगस्त 2025 तक कोई भी बड़ा खर्च न करें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक सिंह राशिवालों को और किन-किन चीजों को लेकर सावधान रहना होगा, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: शुरू हुआ 3 राशियां का गोल्डन टाइम, बुध की राशि कन्या में बनी चंद्र-मंगल की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।