शास्त्रों में ग्रहों के राजा सूर्य देव को सिंह राशि का स्वामी माना गया है, जो हर 30 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं। पंचांग की गणना के मुताबिक, बीते दिनों 14 अप्रैल 2025 को सूर्य देव ने मीन में से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। सूर्य देव 15 मई 2025 तक अपनी उच्च राशि मेष में मौजूद रहेंगे। मेष को सूर्य के मित्र मंगल की पहली राशि माना जाता है, जिसमें गोचर से सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। दरअसल, सूर्य अग्नि तत्व प्रधान ग्रह है। जबकि मेष को अग्नि तत्व की राशि माना जाता है।
आज प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि बीते दिनों सूर्य गोचर का 12 राशियों की आर्थिक स्थिति, सेहत, करियर और लव लाइफ आदि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आपको उन छोटी-छोटी बातों के बारे में भी पता चलेगा, जिनका ध्यान 12 राशियों के जातकों को 15 मई 2025 तक रखना है। आने वाले समय में आपके जीवन में सूर्य गोचर के कारण परेशानियां बढ़ेंगी या नहीं? ये जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं…
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।