Dhanu Rashifal 2025: ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध इस समय युति अवस्था में मौजूद हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि जब भी सूर्य-बुध की युति होती है तो उसका अधिकतर राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, सितंबर माह के पहले भाग में सूर्य देव धनु राशिवालों की कुंडली के 9वें भाव में रहेंगे, जबकि दूसरे भाग में 10वें भाव में आ जाएंगे। ऐसे में धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी और यात्राएं सफल रहेंगी। इसके अलावा करियर में तेजी आने की भी संभावना है। इस दौरान सूर्य के साथ बुध भी धनु राशिवालों का साथ देंगे, जिस कारण कारोबारियों और नौकरीपेशा जातकों को लाभ होगा। सूझबूझ से लिए गए फैसले हित में रहेंगे और आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे।
यदि आप जानना चाहते हैं कि 31 सितंबर से पहले धनु राशिवालों को किन-किन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव का सामना करना पड़ेगा तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।