WTC Points Table: श्रीलंकाई टीम ने पहले टेस्ट में बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की जीत के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल का समीकरण भी बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। श्रीलंकाई टीम अब चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम टॉप थ्री से बाहर हो गई है। भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद है और दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है।
टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 71.67 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.5 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड 42.86 पीसीटी के साथ चौथे नंबर पर है। इसके बाद इंग्लैंड पांचवें पायदान पर है और उसका पीसीटी 42.19 है। चेन्नई टेस्ट में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करने वाली बांग्लादेशी टीम छठे नंबर पर है और उसका जीत प्रतिशत 39.29 है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले टीम इंडिया की क्यों बढ़ी चिंता? सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ें:- भारत के ‘बदनसीब’ सलामी बल्लेबाज, जो टेस्ट क्रिकेट में नहीं जड़ सके एक भी शतक