---विज्ञापन---

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ खत्म हुआ मौजूदा साइकल, जानें कौन किस नंबर पर रहा

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। इस जीत के बाद आइए जानते हैं कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में कौन से नंबर पर रही है।

Author Edited By : Mohan Kumar
| Updated: Feb 9, 2025 15:24
Share :
Australia vs Sri Lanka

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया। श्रीलंका के पहली पारी के स्कोर 257 के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के शतकों की मदद से 414 रन बनाए और बड़ी लीड हासिल की। श्रीलंका की खराब बैटिंग दूसरी पारी में भी जारी रही, जहां वो 231 रनों पर सिमट गई। इससे कंगारू टीम को 75 रनों का टारगेट मिला, जिसे उसके सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का मौजूदा साइकल खत्म हो गया है। पॉइंट्स टेबल पर नजर दौड़ाई जाए तो इसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी, जहां वो 69.44 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा। इस लिस्ट में कंगारू टीम दूसरे नंबर पर रही, जहां उसका जीत प्रतिशत 67.54 रहा। आइए एक नजर डालते हैं अन्य टीमों के जीत प्रतिशत पर।

---विज्ञापन---

अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

---विज्ञापन---
First published on: Feb 09, 2025 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें