TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Sonam Raghuvanshi केस में बड़ी बरामदगी, दोहराया क्राइम सीन-कैसे राजा को मारा?

Video: राजा रघुवंशी केस में हर रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं, तो पुलिस भी इस केस की हर एंगल से जांच कर रही है। जांच में तेजी लाते हुए आरोपियों को लेकर पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया, जिससे मर्डर कैसे हुआ, इसकी पूरी जानकारी ली जा सके।

Video: मध्य प्रदेश में इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या का मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। इस हत्याकांड के बाद से ही देशभर में राजा के लिए न्याय की मांग की जा रही है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (राजा की पत्नी) और चार दूसरे साथियों को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में क्राइम सीन को रिएक्रिएट किया गया, जिसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि जहां पर हत्या को अंजाम दिया गया, वहां पर राजा को मारने का फाइनल प्लान नहीं था, ये तो बाद में यहां आए। इस मामले में दूसरे हथियार को भी पुलिस ने घटना स्थल पर खाई से बरामद कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 'पहले आरोपियों की राजा को मारने की दूसरी प्लानिंग थी। वह एक अन्य जगह पर गए थे, जहां पर उनको हत्या का मौका नहीं मिला। इसके बाद ही वह हत्या वाले स्थान पर पहुंचे थे।' सोनम के साथी हत्यारों के बारे में राजा को इतना पता था कि वह तीनों लोग भी इंदौर से ही हैं। अधिकारियों से जब पूछा गया कि क्या सोमन और राजा अलग-अलग आए थे? तो उन्होंने बताया कि वह एक ही फ्लाइट से साथ पहुंचे थे। वीडियो में देखिए पूरी रिपोर्ट... ये भी देखें: IND vs ENG: ट्रेन से लीड्स क्यों पहुंची टीम इंडिया? इंग्लैंड में नहीं ली फ्लाइट


Topics:

---विज्ञापन---