सोनम कपूर की मां सुनीता ने हाल ही में अपना 60वां जन्मदिन मनाया है। इस दौरान सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर मां को खास अंदाज में विश किया। एक्ट्रेस ने प्यार भरे नोट के साथ ढेर सारी तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में सोनम का लाडला वायु अपनी नानी के साथ नजर आ रहा है। आपको बता दें, सोनम ने आज तक अपने बेटे का चेहरा दुनिया से छिपाया हुआ था, लेकिन इस पोस्ट से वायु का फेस रिवील हो गया।
करीब 2 साल से सोनम कपूर बेटे का चेहरा छुपाने में कामयाब रहीं, लेकिन इस पोस्ट से वायु का फेस रिवील हो गया है। ज्यादातर तस्वीरों में वायु की बैक साइड ही नजर आ रही है। हालांकि, एक फोटो ऐसी भी है जहां वायु का क्यूट चेहरा दुनिया के सामने आ गया। अब उन्होंने जाने-अनजाने में फैंस की ख्वाहिश पूरी कर दी है। अब वायु की मासूमियत देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं।