पटौदी खानदान से जुड़ी एक ऐसी बात है जो आज तक लोगों को पता नहीं होगी। सैफ अली खान के महल में भूतों का साया है। ये खुद एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है। अब सोहा ने पुश्तैनी महल में हुए खौफनाक हादसे का खुलासा किया है, जिसके बाद उनका परिवार रातों-रात उस महल को छोड़कर चला गया था। ये पटौदी पैलेस नहीं, बल्कि उसी के पास मौजूद पीली कोठी है, जो अब खंडर हो गई है।
सोहा ने बताया कि पटौदी पैलेस से पहले उनका परिवार पीली कोठी में रहता था। एक रात अचानक सबने अपना सामान बांधा और वहां से निकल गए क्योंकि वहां सुपर नैचुरल पॉवर थी। उन्होंने बताया कि उस महल में रहने वाले लोगों को भूतों से थप्पड़ पड़ते थे। भूत मारता था और हाथ के निशान चेहरे पर छप जाते थे। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी परदादी को भूत ने थप्पड़ मारा था। हालांकि, सोहा को कन्फर्म नहीं है कि उस वक्त ऐसा हुआ भी था या नहीं। ये बात अलग है कि आज तक लोग उस जगह पर नहीं रह रहे और ना ही कोई उस पर कब्जा कर रहा है।