Shreyas Iyer Comeback: श्रेयस अय्यर के लिए सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में लगी चोट नासूर बन गई. मैदान पर काफी दर्द में दिखाई देने के बाद अय्यर को फौरन अस्पताल ले जाना पड़ा था. हॉस्पिटल जाने के बाद अचानक अय्यर को अंदरूनी ब्लीडिंग हुई, जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि, अब श्रेयस की हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल मैच में भारी बवाल! पवेलियन जाती बैटर को वापस बुलाया, उतर गया भारतीय प्लेयर्स का मुंह
अय्यर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर अपनी हेल्थ में हुए सुधार को लेकर पोस्ट शेयर किया है. मगर हर किसी के मन में यह सवाल है कि टीम इंडिया का यह स्टार बैटर अब मैदान पर कब तक लौट पाएगा? अय्यर को पूरी तरह से रिकवर होने में अभी काफी समय लग सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनका खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.

 
 










