Shivpal Singh Yadav On CM Yogi Adityanath : समाजवादी पार्टी के महासचिव और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ नाम बदलने का काम कर रहे हैं और कोई काम तो करते नहीं हैं। बस चच्चू चच्चू करते रहते हैं। कहीं ऐसा न हो कि हमारा और आपका नाम बदल दें। वे चच्चू चच्चू के नाम का माला जपते हैं।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमलोग समाजवादी हैं और समाजवादी के लोग कभी बदलते नहीं हैं। भाजपा के लोग न तो किसानों के हित में काम करते हैं और न ही महंगाई पर रोक लगाते हैं और न ही बेरोजगारी पर काम करते हैं। ये लोग सिर्फ जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सदन में झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं। संभल के बाद हाथरस मामला भी बीजेपी के लिए काला धब्बा होगा।