Sheeba Chaddha: ‘कितनी मोहब्बत है’ और ‘डॉक्टर जी’ फेम एक्ट्रेस शीबा चड्ढा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस एक सिंगल मदर हैं और उनकी बेटी 20 साल की होने वाली है। शीबा चड्ढा की उम्र 52 साल है और अब एक्ट्रेस अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ रही हैं। उनसे पूछा कि क्या वो दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं? तो एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि वो वो कम्पैनियन शिप के लिए तैयार हैं और अगर ये प्यार के साथ आती है, तो बहुत अच्छा होगा। हालांकि, ये उनकी लाइफ का सबसे जरूरी हिस्सा नहीं है।
शीबा चड्ढा ने आगे ये कहा कि वो एक ऐसी औरत हैं जो प्यार में काफी कुछ करती हैं। शीबा चड्ढा का कहना है कि उन्हें कभी-कभी लगता है कि वो क्या किसी आदमी के साथ रह भी पाएंगी? एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उनका पार्टनर होगा, तो हो सकता है कि वो अपने घर में रहें और उनका पार्टनर अपने घर में। यानी एक्ट्रेस को पार्टनर तो चाहिए, लेकिन वो उसके साथ एक घर में नहीं रहना चाहतीं।