बॉलीवुड एक्ट्रेस शांतिप्रिया फिल्मों से भले ही दूर हो चुकी हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बाल्ड लुक में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फोटोशूट के लिए उन्होंने अपने दिवंगत पति का जैकेट याद के तौर पर पहना है।
कौन हैं शांतिप्रिया?
जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि 19 साल की उम्र में बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली शांतिप्रिया ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘मेरे साजना साथ निभाना’, ‘फूल’, ‘अंगार’ और ‘मेहरबान’ भी शामिल हैं। साल 1991 में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सौगंध’ में नजर आई थीं। अपने करियर के पीक पर शांतिप्रिया ने सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी। हालांकि साल 2004 में सिद्धार्थ रे का निधन हो गया था। उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र करीब 35 साल थी।
यह भी पढ़ें: प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की ‘फुले’ पर विवाद क्यों? मेकर्स ने बताई नई रिलीज डेट