Shani Ki Sade Sati 2025: ज्योतिष शास्त्र में जितना महत्व शनि के राशि और नक्षत्र परिवर्तन का है, उतना ही शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का भी महत्व है। शनि की साढ़ेसाती का असर प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर कभी न कभी पड़ता है, जिसका असर कम से कम साढ़े सात साल तक रहता है। आमतौर पर राशियों पर साढ़ेसाती का अशुभ प्रभाव पड़ता है।
वैदिक पंचांग के मुताबिक, 29 मार्च 2025 से लेकर 31 मई 2032 तक 12 में से किसी एक राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती रहेगी, जिसके कारण उस राशि के जातकों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस समय व्यक्ति को जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना होगा। अन्यथा भविष्य में टेंशन बढ़ सकती है। आज पंडित सुरेश पांडेय आपको उसी राशि के राशिफल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए 2025 कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। यदि आप भी जानना चाहते हैं 2025 में किस राशि के लोगों को शनि की साढ़ेसाती के कारण परेशानी होगी, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: शनि-शुक्र समेत 4 ग्रह 2025 में चलेंगे उल्टी चाल; 3 राशियों को होगा फायदा, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।