Grah Gochar 2025: शनि, गुरु, राहु और केतु ग्रह का ज्योतिष शास्त्र में खास महत्व है। ये चारों महत्वपूर्ण ग्रह हैं, जो तय समय के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, साल 2025 में इन चारों ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा, जिसका असर 12 राशियों के ऊपर पड़ेगा। मार्च में शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह ढाई साल तक रहेंगे। मार्च के बाद मई में गुरु देव मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और 1 साल तक यहीं रहेंगे। गुरु के अलावा राहु ग्रह भी मई माह में कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जहां वो 18 महीनों तक रहेंगे। राहु के साथ केतु भी मई महीने में राशि बदलेंगे और सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।
वर्ष 2025 में समय-समय पर शनि, गुरु, राहु और केतु के राशि परिवर्तन करने से जहां कुछ लोगों को लाभ होगा, तो कुछ राशियों के जातकों को विभिन्न चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा। हालांकि जीवन से जुड़ी हर परेशानी का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। आज पंडित सुरेश पांडेय राशि अनुसार 12 राशियों के उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस वर्ष करने से व्यक्ति को शनि, गुरु, राहु और केतु ग्रह के अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है। यदि आप उन उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।