Makar Rashi Astro Tips: मकर राशि को 12 राशियों में 10वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी शनि देव हैं। शनि को कर्म और न्याय का देवता माना जाता है, जिनका कहीं न कहीं मकर राशिवालों के जीवन के हर पहलू पर प्रभाव पड़ता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस वक्त शनि गोचर का अशुभ प्रभाव मकर राशिवालों के ऊपर पड़ रहा है। ऐसे में कार्यक्षेत्र में असंतोष की भावना उत्पन्न होगी। वरिष्ठों से मतभेद भी हो सकते हैं। इसके अलावा आपके ऊपर किसी न किसी चीज का दबाव रहेगा। जबकि कारोबारियों का साझेदारों से विवाद हो सकता है। अगस्त में कोई नए साझेदारी या निवेश आपको बड़ी मुश्किल में भी डाल सकता है।
हालांकि मकर राशि के जातक इन तमाम परेशानियों से बच सकते हैं। लेकिन इसके लिए इन्हें कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि मकर राशि के जातक 31 अगस्त 2025 तक कौन-कौन से कार्यों को करने से बचें तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: करियर, सेहत या रिश्ते, 31 अगस्त तक किन-किन मामलों को लेकर रहें सतर्क? पंडित सुरेश पांडेय से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।