Shani Gochar 2025: शनि देव को न्याय के देवता और कर्म के अनुसार फल देने वाले ग्रह कहा जाता है। न्यायाधीश जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो इसका असर 12 राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ता है। शनि का राशि परिवर्तन अलग-अलग तरह से सभी राशियों पर प्रभाव डालता है। करीब ढाई साल के बाद 29 मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में प्रवेश करेंगे। कुंभ राशि में रहने के बाद 12वीं राशि यानी मीन में शनि गोचर करेंगे और इसका प्रभाव 12 राशियों पर शुभ व अशुभ पड़ सकता है।
पंडित सुरेश पांडेय ने वीडियो के माध्यम से जानकारी दी है कि शनि गोचर से 12 राशियों पर कैसा असर पड़ रहा है। वैवाहिक जीवन की बात करें या फिर पारिवारिक जीवन की तो 12 राशियों पर शनि गोचर का प्रभाव पड़ सकता है। मीन राशि में शनि गोचर के साथ साढ़ेसाती और शनि ढैय्या का प्रभाव अलग-अलग तरह से राशियों पर पड़ सकता है। किसी पर शुभ तो किसी पर अशुभ असर देखने को मिल सकता है। वीडियो के माध्यम से आप भी जान सकते हैं कि 29 मार्च के बाद किन राशियों की किस्मत चमकने वाली है और किन राशियों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है?
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों में जन्मी लड़कियों को न करें डेट, वरना धोखा दिया तो सात समुद्र पार से भी आकर लगा देंगी लंका
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।