दुख, बीमारी, शोक और मृत्यु के दाता शनि को शास्त्रों में कर्मफल और न्याय का देवता माना जाता है। एक तय समय के बाद शनि देव राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 29 मार्च 2025 को देर रात 11 बजकर 1 मिनट पर शनि देव वृश्चिक राशि के जातकों के पांचवें भाव में गोचर करेंगे, जिससे इन्हें लाभ होगा। जहां कुछ लोगों के रिश्तों में मजबूती आएगी, तो कुछ अविवाहित जातकों का विवाह तय हो सकता है। जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं, उन्हें आने वाले दिनों में अच्छे अवसर मिलेंगे। इसके अलावा आमदनी बढ़ने और नए निवेश से लाभ होने की भी संभावना है।
हालांकि वृश्चिक राशि के लोगों के लिए जुलाई से नवंबर के बीच शनि के वक्री होने पर नौकरी बदलने का फैसला लेना ठीक नहीं रहेगा। इस दौरान आप अपने बच्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं। इसके अलावा वृश्चिक राशि के जातकों को शनि गोचर के दौरान कुछ बातों पर खास ध्यान देना होगा। नहीं तो वो मुश्किल में पड़ सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि वृश्चिक राशि के लोगों को आने वाले दिनों में किन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: अप्रैल में इन 3 राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें! गुरु के नक्षत्र में बुध करेंगे गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।