Shani Gochar: साल 2026 में शनि ग्रह पूरे साल मीन राशि में रहेंगे. 7 मार्च 2026 से लेकर 13 अप्रैल 2026 तक शनि अस्त रहेंगे. 13 अप्रैल 2026 के बाद शनि उदित होंगे और 27 जुलाई 2026 से लेकर 11 दिसंबर 2026 तक शनि वक्री रहेंगे. 11 दिसंबर के बाद शनि ग्रह मार्गी हो जाएंगे. 2026 में मेष राशि वाले शनि की साढ़े साती के पहले चरण में रहेंगे. मीन राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण रहेगा. कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का तीसरा अंतिम चरण रहेगा. इसके अलावा धनु और सिंह राशि वालों पर शनि की ढैय्या प्रभावी रहेगी.
शनिदेव का मेष राशि पर प्रभाव
शनि मेष राशि के 12वें और 11वें भाव में गोचर करेंगे. 2026 में मेष राशि वालों के लिए खर्चे बढ़ेंगे. आप पैसे कमाएंगे लेकिन बड़ा हिस्सा खर्च होगा. आपके लिए बचत करना मुश्किल हो सकता है. खर्च बढ़ने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर होगी. विदेश जाने के अवसर मिल सकते हैं और आप किसी बड़ी कंपनी से जुड़ सकते हैं. वैवाहित जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें – Grah Dosh Nivaran Upay: सभी ग्रहों के दोष को दूर करेंगे ये 9 उपाय, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
शनिदेव का वृषभ राशि पर प्रभाव
शनि वृषभ राशि के लिए शुभकारी हो सकते हैं. शनि आपके 9वें और 10वें भाव के स्वामी हैं. 2026 में शनि आपके 11वें भाव में गोचर करेंगे यह आपके लिए शुभ होगा. शनि आपकी हर मनोकामना पूर्ण करेंगे. आपको नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. आपको मनचाही सफलता मिलेगी. सभी राशियों के बारे में जानने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Reported By









